डॉक्टर्स डे पर टांडा मेडिकल कॉलेज में पौधारोपण अभियान
डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में डॉक्टर्स डे के मौके पर एनेस्थीसिया विभाग और आईएसए कांगड़ा द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस हरित पहल से पर्यावरण संरक्षण और चिकित्सा सेवा के सामंजस्य का संदेश दिया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
आईएसए सिटी ब्रांच कांगड़ा एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा (टांडा) के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में परिसर में सजावटी पौधों का पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखना तथा डॉक्टर्स डे को प्रकृति-संवर्धन से जोड़कर समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देना है।
इस अवसर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मिलाप शर्मा, अतिरिक्त निदेशक डॉ (मेजर) अवनींदर शर्मा एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक बन्याल ने कर कमलों से किया।
प्राचार्य डॉ मिलाप शर्मा ने डॉक्टर्स डे पर अपने संदेश में कहा कि, “डॉक्टर्स डे चिकित्सा जगत के समर्पित डॉक्टरों के सम्मान का प्रतीक है। एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की भूमिका आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी कुशल देखरेख से ही जटिल से जटिल सर्जरी भी सुरक्षित ढंग से संपन्न हो पाती है। ऐसे अवसरों पर पर्यावरण-संवर्धन को जोड़ना प्रशंसनीय पहल है।”
आईएसए सिटी ब्रांच कांगड़ा की अध्यक्ष डॉ शैली राणा ने कहा कि, “कांगड़ा घाटी के एनेस्थेटिस्टों का संगठन समाज के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। हम आमजन को एनेस्थीसिया की महत्वपूर्ण भूमिका तथा सुरक्षित शल्य चिकित्सा में इसके योगदान के प्रति निरंतर जागरूक करते रहेंगे।”
आईएसए हिमाचल प्रदेश स्टेट अध्यक्ष डॉ. भारती गुप्ता ने कहा कि, “आईएसए सिटी ब्रांच कांगड़ा समाज हित में ऐसे सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करती रहेगी, ताकि हरित वातावरण व स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके।”
इस अभियान में एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी की। पौधारोपण से परिसर की हरियाली बढ़ेगी तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा — यही डॉक्टर्स डे पर दिया गया सबसे बड़ा संदेश है।
What's Your Reaction?






