माता मुरारी देवी मेले के दूसरे दिन पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने भरी मां के दरबार में हाजिरी

सुंदरनगर की पावन मुरारी धार में चल रहे तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर माता मुरारी देवी का आशीर्वाद लिया। लोक कलाकारों ने भजनों से भक्तों को भावविभोर किया।

May 26, 2025 - 21:35
 0  216
माता मुरारी देवी मेले के दूसरे दिन पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने भरी मां के दरबार में हाजिरी

रोहित कौशल। सुंदरनगर

मंडी जिला की सुप्रसिद्ध मुरारी धार में चल रहे माता मुरारी देवी मेले के दूसरे दिन पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने मां के दरबार पहुंचकर अपनी हाजिरी भरी तथा माता मुरारी देवी का आशीर्वाद लिया। मुरारी देवी मंदिर सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर ने पूर्व मंत्री को माता की चुनरी पहना कर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही मंदिर परिसर में मुरारी देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित दिन के धार्मिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने पंडाल में भक्तों को खूब झुमाया। लोक गायक रिंकू बरपगा, रोशन लाल ठाकुर सहित गायिका तनु चंदेल एवं रंजना शर्मा ने एक से एक बढ़कर भजन गाकर अपनी सुरीली आवाज से भक्तों का मन मोह लिया।
मुरारी देवी सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले का समापन मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में एपीएमसी अध्यक्ष मंडी संजीव गुलेरिया करेंगे। मुरारी धार में आयोजित मेले के विशाल दंगल में शाम 5 बजे संजीव गुलेरिया दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा विजेता व उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि व खिताब से सम्मानित करेंगे। उसके बाद मंदिर में संध्या कालीन आरती में भाग लेकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ संजीव गुलेरिया तीन दिवसीय माता मुरारी देवी के मेले का समापन करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0