जिला चम्बा में 1500 रुपए के आवेदन के लिए महिलाओं में दिखा जोश

जिला चंबा में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेेने के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहसील एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय चम्बा में हर रोज़ महिलाएं भारी संख्या में पहुंचकर आवेदन कर रही हैं।

Mar 16, 2024 - 14:17
 0  2.3k
जिला चम्बा में 1500 रुपए के आवेदन के लिए महिलाओं में दिखा जोश

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

जिला चंबा में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेेने के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहसील एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय चम्बा में हर रोज़ महिलाएं भारी संख्या में पहुंचकर आवेदन कर रही हैं। जिले भर से आवेदन लिए जा रहे हैं। जिला कल्याण अधिकारी चम्बा चमन शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए मासिक सम्मान निधि के तौर पर दी जाएगी। आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों और औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी गई है।

विभाग की ओर से महिलाओं को फार्म नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भी व्यापक जागरुकता फैलाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के लिए सरकार की ओर से मापदंड तय किए गए हैं। सरकार के आदेशानुसार अप्रैल माह से महिलाओं को 1500 रुपए की राशि मिलना आरंभ हो जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0