डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आग लगने से लाखों का नुकसान
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रात करीब 3:00 बजे अचानक आग लग गई।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रात करीब 3:00 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर का कामकाज प्रभावित हुआ है। प्रधानाचार्य कार्यालय के कुछ हिस्से में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कार्यालय में पानी भरा है। कर्मचारियों-अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है ।
What's Your Reaction?






