आप कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हल्ला बोला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच घमासान छिड़ गया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी  ने प्रधानमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन किया, तो बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोला। ईडी कस्टडी से केजरीवाल के आदेश को लेकर भी बवाल मचा हुआ है।

Mar 27, 2024 - 18:52
 0  2.2k
आप कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हल्ला बोला

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच घमासान छिड़ गया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी  ने प्रधानमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन किया, तो बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोला। ईडी कस्टडी से केजरीवाल के आदेश को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। ईडी ने केजरीवाल के जेल से दिए गए आदेश पर सवाल उठाए हैं। एजेंसी का कहना है कि सीएम तक कोई फाइल नहीं पहुंच रही है, ऐसे में कौन साइन कर रहा है।  आम आदमी पार्टी  मंगलवार को  केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सडक़ों पर उतरी और जब उसके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पटेल चौक से प्रधानमंत्री निवास की ओर कूच करने की कोशिश की, तो उन्हें हिरासत में  लिया गया।

आम आदमी पार्टी के नेता व लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती व पंजाब के मंत्री सहित आप के कई नेताओं और कार्यकर्तााओं  को हिरासत में लिया गया।  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सडक़ों  पर उतर कर खूब हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों उन्हें गिरा कर आगे बढ़ गए। पुलिस ने  हालात बेकाबू होते देख  प्रदर्शनकारियों को तितर -बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0