केसीसी बैंक की बजौरा व गडसा शाखाओं में मिलेगी एटीएम की सुविधा, आज हुआ उद्घाटन
सोमवार को कुल्लू के बजौरा में स्थित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक बजौरा व गडसा ब्रांचों में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा एटीएम की सुविधा का उद्घाटन किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सोमवार को कुल्लू के बजौरा में स्थित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक बजौरा व गडसा ब्रांचों में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा एटीएम की सुविधा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बैंक के निदेशक हितेश्वर सिंह व प्रेम लता ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक का यह 121 और 122वां एटीएम है। उन्होंने कहा कि अब एटीएम सुविधा का लुत्फ़ गडसा व बजौरा के लोग आसानी से उठा पाएंगे। इस अवसर पर बैंक बंज़ार जोन की एजीएम रजनी सूद, कुल्लू ज़ोन के एजीएम पवन धीमान भी मौजूद रहें। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि अब नावार्ड ने बैंक की रेटिंग में भी सुधार किया है, जिससे बैंक की लोन लिमिट बढ़ गई है। जिससे यह दर्शाता है कि कांगड़ा बैंक की स्थिति अब मज़बूत है ओर बैंक अब सभी प्रकार की सुविधाएं जनता को दे रहा है।
What's Your Reaction?






