बंद हुई पेयजल आपूर्ति दोबारा शुरू
सुंदरनगर के डैहर में सतलुज नदी के जलस्तर बढ़ने से बंद हुई पांच पंचायतों की पेयजल योजना को मंगलवार को दुरुस्त कर दिया गया, जिससे पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू हो गई।

ब्यूरो रोज़ाना हिमाचल
सुंदरनगर के डैहर सतलुज में रविवार रात को नदी का जलस्तर 20 से 30 फ़ीट तक बढऩे से पेयजल योजना के पंप व ट्रॉली पलटने से बंद हुई पांच पंचायतों की पेयजल योजना को मंगलवार शाम को कड़ी मुशक्कत के बाद दुरूस्त कर दिया गया। दो दिनों बाद उठाऊ पेयजल योजना से पांच पंचायतों के लिए पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
याद रहे कि पांच पंचायतों के लिए पेयजल आपूर्ति करने का मुख्य पानी का स्रोत सतलुज नदी है और पहली ही बरसात में सतलुज नदी का जलस्तर बढऩे से पेयजल योजना की पंप ट्रॉली पानी के बहाव में पटरी से पलट गई थी, जिसमें विभाग को लाखों का नुकसान हुआ था और पांच पंचायतों में पेयजल आपूर्ति भी ठप हुई थी। पेयजल योजना से आपूर्ति बहाल होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है। जल शक्ति मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई रजत गर्ग ने बताया कि नदी का जलस्तर बढऩे से क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को हुए नुकसान की मरम्मत करके बुधवार से पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
What's Your Reaction?






