कुल्लू : महिला सुरक्षा कर्मी के साथ तीमारदार ने की गाली गलौच
कुल्लू अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ तीमारदार ने गाली-गलौच की, सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध जताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ तीमारदार का गाली-गलौच का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय अस्पताल में सुबह महिला सुरक्षा कर्मचारी नीलम जब मेडिकल वार्ड के गेट के पास सुरक्षा में तैनात थी तो उस वक्त जब एक तीमारदार दूसरे गेट से शॉर्टकट सर्जिकल वार्ड में जाने के लिए जबरदस्ती गेट खुलवाने की बात कर रहा था, ऐसे में महिला सुरक्षा कर्मचारी ने उसे दूसरे गेट से जाने को कहा। इस बात को लेकर तीमारदार ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इससे हर्ट होकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तनात सभी सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध में अस्पताल परिसर के गेट पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी।
वहीं घटना के बाद अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश कुमार और पुलिस कर्मचारी अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों से मिले। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर तीमारदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस की तरफ से पीड़ित महिला सुरक्षा कर्मचारी के बयान दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है। कुल्लू अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में आए दिन सुरक्षा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। आज भी एक महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ एक तीमारदार ने गाली-गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया हे।
मामले को लेकर सुरक्षा कर्मचारियों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?






