चंबा में सीमा सड़क संगठन ने लिया बर्फ हटाने का जिम्मा
सर्दी का मौसम अपने पूरे यौवन पर है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
सर्दी का मौसम अपने पूरे यौवन पर है। चंबा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में अभी तक एक से डेढ़ फुट तक बर्फबारी होने से सभी रास्ते बंद हो चुके है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए सीमा सड़क संगठन ने इस भारी बर्फबारी के बीच सड़क से बर्फ हटाने का मोर्चा संभाल लिया है। बस स्टैंड से लेकर लक्कड़ मंडी तक की इस महत्वपूर्ण सड़क और इसके रखरखाव का जिम्मा सीमा सड़क संगठन ( BRO ) के पास है ओर डलहौजी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल लक्कड़ मंडी, डायन कुंड, कालाटॉप और खजियार जाने के लिए इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है। इस कारण इस सड़क और मार्ग का महत्व बहुत बढ़ जाता है। गत दिनों डलहौजी के इस मार्ग और सड़क पर एक फीट से लेकर 2 फीट तक बर्फ पड़ी थी, जिसे सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी और अधिकारी साफ करने में जुट गए हैं। सीमा सड़क संगठन के बर्फ साफ करने के कार्य के लिए डलहौजी के स्थानीय लोगों, बकरोटा वार्ड मेंबर रीना जरियाल और विक्रम सिंह जरियाल प्रदेश मीडिया संयोजक अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने हार्दिक धन्यवाद किया है।
What's Your Reaction?






