कांग्रेस नेताओं को हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं दिख रही - "सुखराम चौधरी "

भाजपा के पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

Jun 26, 2024 - 14:49
 0  315
कांग्रेस नेताओं को हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं दिख रही  - "सुखराम चौधरी "

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला 

भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं व सरकार के अंध भक्तों को हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं दिख रही है। चम्बा हत्याकांड के बाद जिस तरह सरकार गिरी, उस सरकार का बिलासपुर गोलीकांड के साथ गिरना तय है। बिलासपुर गोलीकांड के मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश कर रही है। 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाईं गईं। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो गोलीकांड का मास्टरमाइंड पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा बेटा निकला परंतु अभी तक न तो पूर्व विधायक पर कोई एक्शन हुआ और न ही उनका बेटा मिल पाया। 

सरकार सिर्फ देहरा विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने में व्यस्त 
सुखराम चौधरी ने कहा कि शिमला के चौपाल के बाद अब मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की 4 छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। बहुचर्चित हैड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मामले के बाद से सिरमौर पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब चोरी के एक मामले में पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। चोरी की यह घटना पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत करीब 9 महीने पहले बनकलां पंचायत के शंभूवाला गांव में सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सरकार सिर्फ देहरा विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने में व्यस्त है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0