जिला चंबा में भाषा एवम संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला भाषा एवम संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला भाषा एवम संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक प्रोग्राम को लेकर जिले भर से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह जानकारी जिला भाषा एवम संस्कृति विभाग अधिकारी तुकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम हर वर्ष होते हैं। तथा प्रथम स्थान पर रहने वाली विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित क्र आगे भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि आज हो रही इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले भर से आए कई दलों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को जिला उपायुक्त सम्मानित करेंगे।
What's Your Reaction?






