मणिकर्ण के निजी बस ड्राइवर को पंजाब के निवासी को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया, मामला दर्ज

कुल्लू जिले की मणिकर्ण में एक पंजाब के टूरिस्ट ने निजी बस चालक को रिवाल्वर दिखाकर डराया-धमकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jun 26, 2024 - 16:45
 0  1.1k
मणिकर्ण के निजी बस ड्राइवर को पंजाब के निवासी को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया, मामला दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट। कुल्लू 

कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पिछले कल पंजाब के एक टूरिस्ट द्वारा निजी बस चालक को रिवाल्वर दिखाकर डराया -धमकाया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा स्पैशल इन्वैस्टिगेशन टीम का निर्माण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पिछले कल मणिकर्ण में घटी इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। छानबीन के बाद पाया गया कि इनोवा गाड़ी (पीबी 35वाई-9990) के चालक जितेंद्र सिंह निवासी मनसा जिला पंजाब का निवासी है और उसने निजी बस के ड्राइवर को रिवाल्वर निकाल कर धमकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और आर्म्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम पंजाब में जाकर व्यक्ति से पूछताछ करेगी और इस मामले में सभी दस्तावेजों की छानबीन कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0