शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई संपन्न

शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक में चुनाव नतीजों पर चर्चा, पीएम मोदी और जेपी नड्डा को बधाई दी गई।

Jun 12, 2024 - 13:03
 0  189
शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी में शिमला में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मंथन हुआ। बैठक में पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई और जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्री बनने पर बधाई दी गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चारों सीटें जीती हैं और विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने 2 सीटें जीती हैं। 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लीड हासिल की है।। सीपीएस पर फैसला सरकार के लिए सुखद नहीं होगा। 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के करोड़ों के खर्च के लिए सरकार जिम्मेदार है और अगर पहले ही इस्तीफे स्वीकर हो जाते तो लोकसभा चुनाव के साथ ही हो जाते। तीनों निर्दलीय विधायकों ने सरकार की प्रताड़ना के बाद इस्तीफे देकर साहसिक कार्य किया है। सरकार ने तीनों निर्दलीय विधायकों के कारोबार बंद करने और परिवार के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है। टिकटों को लेकर हाईकमान जल्द फैसला लेगा। इसके अलावा प्रदेश की जनता का भी अभिवादन किया जिसमे लोकसभा चुनाव में चारों सीट जिताने के लिए भाजपा विधायक दल ने धन्यवाद किया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी हिस्सा लिया।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर बैठक में मंथन होगा और 3 होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर मंथन होगा। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी कारण कांग्रेस सरकार प्रदेश में विकास करवाने में विफल रही है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0