दाड़ी के युवाओं ने मेला ग्राउंड व आसपास किया पौधारोपण

Jul 6, 2024 - 11:46
Jul 6, 2024 - 17:28
 0  837
दाड़ी के युवाओं ने मेला ग्राउंड व आसपास किया पौधारोपण

पवन मैहरा। दाड़ी

मानसून  के आते ही गर्मी से निजात तो मिली ही , साथ ही चारों ओर सूखी प्यासी धरती ने नमी और हरयाली की चादर ओढ़ ली। लेकिन कुछ हिस्से ऐसे भी है जहाँ पेड़-पौधे नहीं  है ,इसी के चलते गांव दाढ़ी के युवाओं गौरव ,राहुल डोगरा ,सुनील कुमार ,विजय कुमार,कुणाल हन्नी  मेहरा ,भुवनेश (मंगलू ) नसीब , रितेश कपूर , विनोद शर्मा आदि ने बरसात की फुहारों के बीच दाढ़ी प्राइमरी स्कूल के  प्रांगण में ,मेला ग्राउंड के किनारे व्  साथ लगती बावड़ी में  पौधारोपण  की शुरुआत  की जिसमे आंवला ,बोटल ब्रश,सिल्वर औक जैसे पौधों को रोपा गया है जोकि आने वाले समय में ठंडी छावं , प्राकतिक सुंदरता और औषधीय गुण मुहैया करवाएगे। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज और भविष्य की जरुरत के साथ हम सभी का दायित्व भी है, पेड़ लगाने के साथ उनका भली भांति संरक्षण भी किया जाना चाहिए।इस दौरान उन्होंने लोगों से मानसून के मौसम में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का आह्वान किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0