अबकी बार कॉलेजों में दाखिले के लिए होगी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
राज्य के सभी कॉलेजों व प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान PG कॉलेज धर्मशाला में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया सोमवार 3 जून से शुरू हो गई है। इस बार भी BA, BCOM, BVOC, BSC के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन ही दाखिला करेंगे।
राज्य के सभी कॉलेजों व प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान PG कॉलेज धर्मशाला में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया सोमवार 3 जून से शुरू हो गई है। इस बार भी BA, BCOM, BVOC, BSC के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन ही दाखिला करेंगे। इस बार प्रोस्पेक्टस भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को एडमिशन 12 वीं के नम्बरों के हिसाब से मिलेगी और फिर उनकी मेरिट लिस्ट बनेगी । PG कॉलेज धर्मशाला के स्नातकोत्तर डॉ राकेश पठानिया ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 3 जून को आरम्भ होगी और ये प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। प्रक्रिया के दौरान अपने सम्बंधित विषयों के कम्बीनेशन का विशेष ध्यान रखें।
BA, BCOM, BSC, BVOC प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन भर सकते हैं। 16 जुलाई को कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रथम मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी जाएगी। प्रथम लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा करने की प्रक्रिया 16 -19 जुलाई तक रहेगी। फीस जमा करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर लिंक जनरेट किया जाएगा और विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को 11 बजे सुबह कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और फीस जमा करवाने का समय 20 जुलाई को शाम 5 बजे तक रहेगा। प्रथम वर्ष के मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थिओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 22 जुलाई को महाविद्यालय में होगा।
What's Your Reaction?






