इस्राइल-हमास युद्ध के 100 दिन पूरे होने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ब्यान
7 अक्तूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला कर 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी थी।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
7 अक्तूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला कर 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी थी। साथ ही 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गाजा में 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस लड़ाई को शुरू हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी इस्राइल का गाजा में ऑपरेशन चल रहा है। साथ ही 100 के करीब बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल-हमास युद्ध के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि 'अमेरिका और हमारे सहयोगी देशों ने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है। विदेश मंत्री ब्लिंकन पिछले हफ्ते ही युद्ध विराम के लिए रास्ता निकालने और बंधकों को छुड़ाने पर बातचीत के लिए मध्य एशिया के दौरे पर गए थे। हम अपने करीबी सहयोगियों कतर, मिस्त्र और इस्राइल के संपर्क में हैं ताकि सभी बंधकों को सुरक्षित घर वापस लाया सके।न 100 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं, जिनमें छ अमेरिकी नागरिक भी हैं। इस्राइल हमास युद्ध को चलते हुए 100 दिन पूरे होने पर बाइडन ने कहा कि 'आज हमने त्रासदीपूर्ण और दुखभरे 100 दिन पूरे कर दिए हैं। मैं फिर से अपनी शपथ दोहराता हूं कि हम सभी बंधकों और उनके परिजनों के साथ हैं। हम अमेरिकियों को घर वापस लाने के लिए काम करते रहेंगे।
What's Your Reaction?






