जिला चंबा की बेटी बनी न्यूरो सर्जन, विधायक ने दी बधाई
जिला चंबा के पांगी क्षेत्र की मनीषा न्यूरो सर्ज़न बनी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला चंबा के पांगी क्षेत्र की मनीषा न्यूरो सर्ज़न बनी है। ग्राम पंचायत करयूनी के सेरि गांव के रहने वाले रूप सिंह के घर जन्मी मनीषा ने यह उपलब्धी हासिल की है। मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में 3 साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बड़े स्वास्थ्य संस्थान में अपनी सेवाएं देंगी। मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है। मनीषा ने जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की। इसके उपरांत गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट पंजाब से एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त की।भरमोर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने मनीषा के न्यूरो सर्ज़न बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा यह गर्व की बात है कि जिला की पहली महिला डॉक्टर मनीषा का चयन न्यूरो सर्जन के लिए हुआ है।
What's Your Reaction?






