तकीपुर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान सिखाए आपदा में बचाव के गुर
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धर्मशाला के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धर्मशाला के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री हरजीत भूलर उपस्थित रहे। उन्होंने आपदा प्रबंधन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बचाव के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए और वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को इस विषय पर संवेदनशील बनाने की कोशिश की।
कार्यशाला में आपदा प्रबंधन जिला कांगड़ा के मास्टर ट्रेनर हेड कांस्टेबल गौरव तथा सहायक ट्रेनर अमित, कमल और अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को आग लगने के विभिन्न कारण और उनके समाधान, एलपीजी सिलेंडर से संबंधित सुरक्षा उपाय, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड, सीपीआर और बंबू स्ट्रक्चर, कंबल स्ट्रक्चर, ग्रिप स्टेचर के माध्यम से आपदा में फंसे व्यक्तियों को निकालने के प्रैक्टिकल उपाय बताए।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के प्राचार्य श्री आर एस गिल ने छात्रों से आह्वान किया कि जो जानकारी उन्होंने यहां प्राप्त की है, वह किसी आपातकालीन स्थिति में, जब सरकारी सहायता देर से पहुंचे, उनके परिवार या समाज के किसी सदस्य को सहायता देने में काम आ सकती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज को भी आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी प्रो. लेख राज, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रीति वाला, डॉ. सुनील और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. लेख राज ने कांगड़ा जिले से आए हुए मास्टर ट्रेनरों का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यशाला में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
What's Your Reaction?






