दुःखी और व्याकुल लोगों का परम आश्रय योग 

धर्मशाला में राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन, योग को बताया गया दुःखी और व्याकुल लोगों का परम आश्रय। मंत्री यादविंद्र सिंह गोमा और आयुष निदेशक रहे उपस्थित।

Jun 21, 2025 - 20:50
 0  117
दुःखी और व्याकुल लोगों का परम आश्रय योग 

सुमन महाशा। कांगड़ा

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में आयुष विभाग के तत्वाधान में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया जिसमें जिला मुख्यालय धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयुष मन्त्री यादविंद्र सिंह गोमा तथा निदेशक आयुष विभाग रोहित जम्वाल ने शिरकत की। जिसमें शाहपुर के विधायक एवम उप सचेतक केवल सिंह पठानिया, ओएसडी सुनित पठानिया एडीओ हरीश भारद्वाज (आयुष) अपने कर्मचारी वर्ग एएमओ, एपीओ, योग गाईड्स भी  मौजूद रहे तथा सत्र के अन्त में योग गाईड्स ने आयुष मन्त्री को अपनी मांगो से  संबंधित ज्ञापन भी दिया। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में योग गाईड्स चेतन अंजू राणा, अलका रानी, कांता, ज्योति आदि ने तथा अभिषेक मोनिका ने एचपीसीए में, इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय के न्यायिक परिसर में डिस्ट्रिक्ट सेशन जज कांगड़ा में राजीव वाली की अध्यक्षता में उनके स्टाफ ने भी योग प्रशिक्षकों उद्यालक शर्मा, अनुराधा एवम ऋषि राज द्वारा लिए गए  अंतर्राष्ट्रीय योग सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा इच्छी खास के योग इंस्ट्रक्टर राजेंद्र तथा संगीता देवी ने कांगड़ा हवाई अड्डा के  कर्मचारियों और कांशी राम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में योग करवाया और बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से दुःख से मुक्ति दिलाने वाला मुख्य साधन योग ही है़। अतः योग को अपने जीवन में आत्मसात करने का आज से ही सभी संकल्प करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0