HPU में एमए एजुकेशन की काउंसलिंग 8 जुलाई को, ये दस्तावेज जरूर ले जाएं!

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमए एजुकेशन प्रोग्राम की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 8 जुलाई को होगी काउंसलिंग, सभी अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचें।

Jul 5, 2025 - 10:58
 0  27
HPU में एमए एजुकेशन की काउंसलिंग 8 जुलाई को, ये दस्तावेज जरूर ले जाएं!

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से एम ए एजुकेशन प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एचपीयू से जारी शेड्यूल के मुताबिक यह काउंसलिंग 8 जुलाई को सुबह 11:00 बजे डिपार्मेंट ऑफ एजुकेशन के कांफ्रेंस हॉल में होगी। सभी अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समय पर पहुंचे। इसमें सभी तरह की जरूरी दस्तावेज लाना भी अहम होगा। इसमें छात्रों को मैट्रिकुलेशन, जमा दो ग्रेजुएशन, बी एड मार्कशीट,  बोनाफाइड पीडब्ल्यूडीएस, और दो पासपोर्ट साइज की फोटोस लाना अनिवार्य होगा। मेरिट बेस्ड आधार पर छात्रों को इस काउंसलिंग में तरजीह दी जाएगी। इसके बाद उनकी एडमिशन होगी। एचपीयू की ओर से इसका पूरा शेड्यूल भी वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0