अफसरों की टीम लेकर धर्मशाला के गांवों में पहुंचे देवेंद्र जग्गी, नए ट्यूबवेल के लिए जनता से मांगी डिमांड
धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों में अफसरों की टीम के साथ पहुंचे देवेंद्र सिंह जग्गी, लोगों से पानी की समस्याओं पर मांगी ट्यूबवेल की डिमांड। विकास कार्यों और भाजपा विधायक पर भी बोले तीखे बोल।

सुमन महाशा। कांगड़ा
दिग्गज कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू धर्मशाला विधानसभा हलके पर खास फोकस कर रहे हैं। धर्मशाला में सबसे ज्यादा विकास कार्य चल रहे हैं। देवेंद्र जग्गी गुरुवार को बगली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी नेे इस दौरान मंच से ऐलान किया कि क्षेत्र में कहीं भी पानी की कमी है, तो लोग उन्हें डिमांड दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई गांवों में हैंडपंप लगा दिए गए हैं, जबकि कई जगह काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरान खडड से निकलने वाली जमघट कूहल और घुरलू नाला से निकलने वाली मोमण कूहल को जाइका प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। यह प्रोसेस तेजी से चल रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि धर्मशाला में तकसीम, निशानदेही, इंतकाल व सर्टिफिकेशन कार्य को तेजी से किया जाए। राजस्व विभाग के धीमेपन के बारे में जनता लगातार शिकायत कर रही है। जग्गी ने कहा कि इस मामले को उच्च स्तर पर सरकार के पास रखा गया है, धर्मशाला में काम में कोताही नहीं चलेगी। जग्गी ने कहा कि गगल एयरपोर्ट, आईटी पार्क, ढगवार मिल्क प्लांट, यूनिटी मॉल, सब्जी मंडी, ओबीसी भवन आदि के काम चल रहे हैं। गगल एयरपोर्ट के लिए अभी 400 करोड़ का मुआवजा बांटा जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिमला से वन, वाइल्ड लाइफ, एचपीटीडीसी, रेरा आदि सात आफिस धर्मशाला आ रहे हैं। इस दफ्तरों का जनता को फायदा मिलेगा।
देवेंद्र जग्गी ने मंच से कहा कि धर्मशाला के स्थानीय भाजपा विधायक अपने क्षेत्र का दौरा तक नहीं करते हैं। वह सिर्फ चुनावों के दिनों में दिखते हैं। जनता ने बड़े भरोसे से उन्हें चुना था, लेकिन वह इसपर खरा नहीं उतर पाए हैं। धर्मशाला के लिए जो भी प्रोजेक्ट आता है, उसका भाजपा विधायक सोशल मीडिया पर विरोध जताकर अपनी खिल्ली उड़ाते हैं।
इस दौरान पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस नेता चौधरी हरभजन सिंह, बिजली बोर्ड के एक्सईएन विकास ठाकुर, सोयल कंजरवेटर डा ऋषि ठाकुर, नायब तहसीलदार राजेश पटाकू, मनेड प्रधान मलकीत सिंह, बाघनी प्रधान सुरेश पप्पी, जितेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, राकेश कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






