नादौन में बारिश का कहर, मकान और स्कूल की दीवारें गिरीं
नादौन के कई गांवों में भारी बारिश से मकान और पशुशाला को नुकसान, स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरी। प्रशासन ने नुक्सान का आकलन शुरू किया। बारिश से तबाही का दौर शुरू।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण अब लोगों के घरों, पशुशाला भवन परिसरों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला आरंभ हो गया है। नादौन के नौंहगी क्षेत्र के चौक गांव में कच्चे स्लेट पोश मकान का एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के मालिक चरंजी लाल ने बताया कि इस घटना से उसे करीब पचास हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। नौंहगी क्षेत्र के ही चील बाहल गांव में संजय कुमार की पशुशाला की दीवारों में दरारे आ गई है जिससे पशुशाला आने वाले समय में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसके अलावा बरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जोल सप्पड़ की बाउंड्री वाल वर्षा के कारण ध्वस्त हो गई है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों पर भी नुक्सान हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार नादौन रोहित कंवर ने बताया कि संबंधित हल्का पटवारियों को आदेश दिया गया है कि नुक्सान की रिपोर्ट शीघ्र भेजी जाए ताकि पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा सके।
What's Your Reaction?






