ETPBS और पोस्टल बैलेट मतगणना धर्मशाला कालेज के लाइब्रेरी भवन में होगी -डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि ETPBS की स्कैनिंग करके मतगणना और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए महाविद्यालय का लाइब्रेरी भवन निर्धारित किया गया है।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि ETPBS की स्कैनिंग करके मतगणना और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए महाविद्यालय का लाइब्रेरी भवन निर्धारित किया गया है। इस के लिए मतगणना अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि मतगणना को सुचारू तौर पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पूर्ण किया जा सके। चलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में मतगणना के लिए नुरपुर, पालमपुर, ज्वालामुखी तथा धर्मशाला में मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं तथा मतगणना केंद्रों में मतगणना की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इसके साथ ही मतगणना के लिए माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






