जिला चम्बा के कश्मीरी मोहल्ला में लोगों को सता रहा लैंड स्लाइडिंग का डर 

जिलाधीश चंबा ने आज लैंड स्लाइडिंग वाली जगह का दौरा किया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने स्थानीय चंबा के पीड़ित परिवार के लोगों को आश्वासन दिया।

Feb 13, 2024 - 21:01
 0  1k
जिला चम्बा के कश्मीरी मोहल्ला में लोगों को सता रहा लैंड स्लाइडिंग का डर 
जिला चम्बा के कश्मीरी मोहल्ला में लोगों को सता रहा लैंड स्लाइडिंग का डर 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

जिलाधीश चंबा ने आज लैंड स्लाइडिंग वाली जगह का दौरा किया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने स्थानीय चंबा के पीड़ित परिवार के लोगों को आश्वासन दिया। चंबा शहर में मोहल्ला कश्मीरी मैं पिछले कई वर्षों से लैंडस्लाइड के कारण कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है।  हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते मुहल्ला कश्मीरी में करीब एक दर्जन लोगों के घरों को एक बार फिर से लैंडस्लाइड का डर सताने लगा है। इस खतरे को देखते हुए लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए थे। आज उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने चौगान वार्ड के मोहल्ला कश्मीरी का निरीक्षण किया, जिसमें उपायुक्त ने जल्द प्रभावित परिवारों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही वहीं उपायुक्त चंबा ने कहा कि इस जगह की पहले से डीपीआर तैयार हो गई है और बहुत जल्द इस विषय पर मीटिंग लेकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और अति शीघ्र इस कार्य को किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यहां पर कई पुरानी धरौहर भी है जिन्हें काफी खतरा है लेकिन इस विषय पर जल्द ही  कार्य किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इसका कोई समाधान किया जाए नहीं तो उनकी रातों की नींद उड़ गई है। जिला प्रशासन ही उनका अब एकमात्र सहारा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0