एचएएस परीक्षा हुई संपन्न, सीसीटीवी की देख रेख में हुई परीक्षा

धर्मशाला में एचएएस परीक्षा के 12 केंद्रों पर पहले सत्र में 1704 और दूसरे सत्र में 1677 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

Jun 30, 2024 - 21:49
 0  216
एचएएस परीक्षा हुई संपन्न, सीसीटीवी की देख रेख में हुई परीक्षा

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

धर्मशाला में एचएएस परीक्षा के लिए 12 केंद्र निर्धारित किए गए थे जिसमे पहले सत्र में 2855 में से 1704 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि दूसरे सत्र में 2855 में से 1677 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। यह जानकारी देते हुए एडीसी सौरभ जस्सल ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी की देख रेख में किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के भी अच्छे इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि पहला सत्र दस से बारह बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय में दो सेंटर बनाए गए हैं जबकि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, आईटीआई दाड़ी,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्यारा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोतवाली, सेक्रड हर्ट स्कूल सिद्धबाड़ी, बीएड कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0