अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश स्वीडन में चमके

दिनेश सिंह राजपूत स्वीडन में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल रेफरी के रूप में प्रसिद्ध हैं, उनके निर्णय की हर कोई सराहना करता है।

Jul 3, 2024 - 13:56
 0  333
अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश स्वीडन में चमके

सुमन महाशा। काँगड़ा 

 हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी दिनेश सिंह राजपूत स्वीडन में अपनी जजमेंट से नाम कमा रहे  हैं। दिनेश की जजमेंट का हर कोई फैन है। दिनेश ने बताया कि पार्टीले हैंडबाल वर्ल्ड कप में दिनचर्या काफी व्यस्त है और सुबह होते ही ग्राउंड में मैच शुरूहो जा रहे हैं। दिनेश ने बताया कि हैंडबॉल संगठन ने उन्हें यह मौका दिया है जिसका वे तह दिल से धन्यवाद कर रहे हैं। बताया की अपने अंदर हिम्मत और जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।उनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था और दसवीं की पढ़ाई करने के बाद ढलियारा कॉलेज से ग्रेजुएशन की। उन्होंने विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन में डिग्री हासिल की और हैंडबॉल का राष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में 2 वर्ष का डिप्लोमा कर कोच बन गया। नौकरी के दौरान ए ग्रेड रेफरी का कैंप एन आई एस पटियाला में लगाया और परिणाम स्वरूप नेशनल गेम्स में रेफरी करने का मौका मिला ।अब इंटरनेशनल स्तर पर रेफरी कर रहा हूं। यह सब परिवार के सहयोग और नेशनल फेडरेशन आफ हैंडबाल के योगदान से ही संभव हो पाया ‍है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0