हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार, 17 पेट्रोल पंपों पर बनेंगे स्टेशन
हिमाचल में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करने के लिए कवायद तेज हो गई है। पेट्रोल पंपों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करने के लिए कवायद तेज हो गई है। पेट्रोल पंपों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। परिवहन विभाग के अनुसार 17 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए गए हैं। दो सप्ताह के भीतर यह चार्जिंग स्टेशन फंक्शनल हो जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले में पांच और बिलासपुर जिले में तीन पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन तैयार कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविदंर सिंह सुक्खू ने अभी हाल ही में परिवहन विभाग से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की रिपोर्ट भी मांगी थी।। ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए राज्य सरकार 107 चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रही है। इसमें 53 ई-चार्जिंग स्टेशन प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर ही बनाए जाएंगे, जबकि 54 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण राज्य परिवहन विभाग करेगा। जो 17 चार्जिंग स्टेशन शुरू होंगे, उसमें तीन भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर बनाए गए हैं। जबकि 14 अन्य इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पेट्रोल पंप पर बनाए गए हैं। परिवहन विभाग में 2502 इलेक्ट्रिक गाडिय़ां रजिस्टर्ड हैं। सितंबर माह में 79 नई गाडिय़ां इनमें शामिल हुई है। इनमें सबसे अधिक 1896 बाइक व स्कूटर हैं। वहीं, 74 मोटर कार, 87 इलेक्ट्रिक बसें व अन्य वाहन हैं।
इसमें लाहुल स्पीति में उपासक फिलिंग स्टेशन, कुल्लू में कुल्लू हाईवे फ्यूल, मंडी में देवश्री कमरूनागजी और मुरारी माता फिलिंग स्टेशन, शिमला में हिमाचल फिलिंग स्टेशन और सोबन सर्विस स्टेशन, कांगड़ा में चामुंडा फ्यूल स्टेशन, अनिरुद्ध फ्यूल प्वाइंट, पदम सिंह फ्यूल स्टेशन, एचपीएआईसीएल ज्वालामुखी शामिल है।
What's Your Reaction?






