हिमाचल प्रदेश में सीसीटीएनएस की रैंकिंग में बिलासपुर नंबर वन
केंद्र द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) की रैकिंग में इस बार बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में नंबर वन आया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
केंद्र द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) की रैकिंग में इस बार बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में नंबर वन आया है। सभी पुलिस थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अब डिजिटल रिकार्ड उपलब्ध है। अधिकृत अधिकारी व कर्मी कहीं भी बैठे ऑनलाइन चैक कर महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। हर तीन माह बाद एसईआरबी शिमला की ओर से सीसीटीएनएस की समीक्षा के बाद जिलों की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की जाती है। पहली अक्तूबर से लेकर 31 दिसंबर 2023 की तिमाही रिपोर्ट में बिलासपुर ने स्टेट में टॉप किया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि की है। हिमाचल प्रदेश में 14 पुलिस जिले हैं। केंद्र सरकार ने सीसीटीएनएस लागू किया है, जिसके तहत थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का रिकार्ड ऑनलाइन अपडेट रहेगा। प्रत्येक थाने में दर्ज अपराधिक मामलों की मैन्युअल एंट्री होती है। हर रोज शाम सात बजे तक थानों से आपराधिक रिकार्ड की एंट्री रिपोर्ट ली जाती रही। पूरे हिमाचल प्रदेश में तिमाही जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है। पहली जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट में 14वें रैंक पर था। दिन-रात की कड़ी मेहनत की बदौलत आज बिलासपुर जिला हिमाचल में 32.67 की रैकिंग के साथ नंबर वन पर पहुंचा है। दूसरे नंबर पर पुलिस जिला नूरपुर और तीसरे पर चंबा रहा है। डीएसपी मदन धीमान के अनुसार विभाग में पारदर्शी प्रणाली के मददेनजर डिजिटल रिकार्ड की व्यवस्था बेहद उपयुक्त है।
What's Your Reaction?






