आंगनबाड़ी केन्द्र 'पध्याण' में "वो दिन" के तहत जागरूकता शिविर का किया आयोजन

बाल विकास परियोजना घुमारवीं के वृत लेठवी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र "पध्याण' में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन "वो दिन" के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

Feb 23, 2024 - 17:46
Feb 23, 2024 - 17:46
 0  1.2k
आंगनबाड़ी केन्द्र 'पध्याण' में "वो दिन" के तहत जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रामपाल शर्मा । घुमारवीं

बाल विकास परियोजना घुमारवीं के वृत लेठवी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र "पध्याण' में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन "वो दिन" के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन वृत्त पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान की अध्यक्षता में किया गया।

इस शिविर में पंचायत प्रधान तारा चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान ने बताया कि महिलाओं को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने कि जरूरत है उनको कपड़े की जगह सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए। ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। साथ ही महिलाओं को अपने खान पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग की तरह से सी एच ओ कुसुमलता ने महिलाओं को माहवारी प्रबंधन विषय पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरह से नैपकिन पैड कम लागत पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उपलब्ध करवाएं जातें हैं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबली देवी ने अनीमिया, चम्पा देवी ने मोटे अनाज व अंजना देवी ने विभागीय योजनाओं के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर स्थानीय वार्ड मेंबर सरिता देवी, ग्राम सुधार समिति प्रधान रमेश शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रितमा, प्रोमिला, निर्मला, वीना सहित स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी और शुगर की जांच की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0