चम्बा में बर्फबारी से बंद हुए मार्ग, पर्यटकों को हुई परेशानी

जिला चम्बा में बर्फबारी के चलते खज्जियार-लक्कड़मंडी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है।

Feb 4, 2024 - 18:44
 0  297
चम्बा में बर्फबारी से बंद हुए मार्ग, पर्यटकों को हुई परेशानी

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

जिला चम्बा में बर्फबारी के चलते खज्जियार-लक्कड़मंडी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। इसके चलते पर्यटकों को खज्जियार पहुंचने के लिए चंबा का रुख करना पड़ रहा है। पहले जहां वाया डलहौजी से लक्कड़मंडी पर्यटक मात्र 22 किलोमीटर का सफर तय कर खज्जियार पहुंचते थे । लेकिन अब डलहौजी से खज्जियार पहुंचने के लिए पर्यटकों को वाया चंबा होकर पहुंचना पड़ रहा है। पर्यटकों को खज्जियार पहुंचने के लिए वाया चंबा होकर आना पड़ रहा है। इससे खज्जियार की दूरी बढ़ जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0