चंबा में आग लगने से तीन मकान राख, परिवारों ने भागकर बचाई जान

चंबा में उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल गांव में आग की चपेट में आने से तीन मकान जलकर राख हो गए।

Feb 5, 2024 - 11:43
 0  342
चंबा में आग लगने से तीन मकान राख, परिवारों ने भागकर बचाई जान

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

चंबा में उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल गांव में आग की चपेट में आने से तीन मकान जलकर राख हो गए। आग के धुएं से जब मकानों के अंदर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा,तो वे जान बचाने के लिए मकान से बाहर भागे जहां उन्होंने राहत की सांस ली। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मकानों में लगी आग को देख परिवार के सदस्य मदद के लिए अन्य गांववासियों को पुकारने लगे। कुछ ही देर में पूरा गांव वहां एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने मकानों में लगी आग को बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आग को बुझाने का ठोस साधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों की आंखों के सामने तीन मकान जलकर राख हो गए। गांव तक सड़क सुविधा नहीं होने के कारण दमकल विभाग की टीम भी मदद के लिए वहां नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने बर्फ फेंककर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में आग ने तीन मकानों को जलाकर राख कर दिया। इन मकानों में से एक मकान में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा था जो जलकर राख हो गया। बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में रखा सामान भी जल गया है।आग लगने की यह घटना शनिवार देर रात को घटी। इसमें कर्म चंद पुत्र दास, हरी चंद पुत्र बीरबल और रिसालू पुत्र कांशी राम के मकान जलकर राख हो गए। इन परिवारों को अब सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं बची है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0