खराहल वैली व अन्य क्षेत्रों में 04 नवंबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

विद्युत उपमंडल कुल्लू के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बबेली खराहल. सेउबाग, लगवेली, एलआईएस खराहल की लाइनों की मुरम्मत व रखरखाव हेतु  04 नवंबर को खराहल सेऊबाग, बबेली, जिंदौड़, बाशिंग, बंदरोल, शांगरीबाग, जुयाणी रोपा, देवधार, काइस, थरमान,राउगी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Nov 3, 2023 - 18:43
 0  81
खराहल वैली व अन्य क्षेत्रों में 04 नवंबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


विद्युत उपमंडल कुल्लू के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बबेली खराहल. सेउबाग, लगवेली, एलआईएस खराहल की लाइनों की मुरम्मत व रखरखाव हेतु  04 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक खराहल सेऊबाग, बबेली, जिंदौड़, बाशिंग, बंदरोल, शांगरीबाग, जुयाणी रोपा, देवधार, काइस, थरमान,राउगी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने समस्त जनता से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow