स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस।
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के इको क्लब द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मेंविभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन
सुमन महाशा। कांगड़ा
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस।
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के इको क्लब द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मेंविभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विद्यालय के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता तथा एन सी सी के विद्यार्थियों पौधारोपण में भाग लिया गया। विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन तथा बहुत सुंदर सुंदर कृतियां तैयार करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा आरती शर्मा जी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि हमें अपनी दिनचर्या में ऐसी आदतें अपनानी चाहिए जिससे हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें और प्राकृतिक संसाधनों का भविष्य में भी प्रयोग कर सकें तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में योगदान दे सकें।
What's Your Reaction?






