विदेश मंत्री एस जयशंकर के जापान दौरे से बढ़ेगा दोनों देशों में आपसी सहयोग 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के जापान दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों में गुणात्मक सहयोग तथा रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी। जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर जापान में थे। अपने दौरे में जयशंकर ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस मुलाकात में जयशंकर ने किशिदा को दोनों देशों के संबंधों में बढ़ते सहयोग और वैश्विक साझेदारी की जानकारी दी और दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए किशिदा के सुझाव भी लिए।

Mar 9, 2024 - 12:37
 0  333
विदेश मंत्री एस जयशंकर के जापान दौरे से बढ़ेगा दोनों देशों में आपसी सहयोग 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के जापान दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों में गुणात्मक सहयोग तथा रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी। जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर जापान में थे। अपने दौरे में जयशंकर ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस मुलाकात में जयशंकर ने किशिदा को दोनों देशों के संबंधों में बढ़ते सहयोग और वैश्विक साझेदारी की जानकारी दी और दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए किशिदा के सुझाव भी लिए।

7 मार्च को 16वें भारत जापान स्ट्रैटेजिक डायलॉग में एस जयशंकर ने शिरकत की। इस दौरान देशों के व्यापार, निवेश, आधारभूत और तकनीकी सहयोग, समन्वय, रक्षा और रक्षा सहयोग जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जयशंकर के जापान दौरे पर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम, ग्रीन टेक्नोलॉजी , डिफेंस उपकरण और तकनीक, डिजिटल पेमेंट के साथ भारत में जापानी भाषा को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे पर भी बातचीत हुई। हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में आपसी हितों और वैश्विक बदलावों पर भी दोनों देशों में बात हुई।  

जयशंकर ने जापान के कई वरिष्ठ राजनेताओं जैसे जापान की सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उपाध्यक्ष, महासचिव तोशीमित्सु मोटेगी, भारत जापान एसोसिएशन के अध्यक्ष योशिहिदे सुगा से भी बात की। जयशंकर जापान के दिवंगत पीएम शिंजो आबे की पत्नी एकी आबे से भी मिले और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सौंपा। संदेश में पीएम मोदी ने शिंजो आबे की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। जयशंकर ने जापान में रायसीना राउंडटेबल बैठक में भारत जापान संबंधों पर चर्चा की। इसके साथ ही वे नेकई फोरम में भी शामिल हुए। जिसमें मौजूदा वैश्विक परिदृश्य पर गहन चर्चा हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0