नूरपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से समापन, गायक डॉ. गगन जम्वाल, अनुज शर्मा और ईशांत भारद्वाज ने बांधा समां

नूरपुर के भगवान श्री बृजराज स्वामी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य समापन हुआ। मुख्यातिथि राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया रहे। बॉलीवुड गायक डॉ. गगन जम्वाल, इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज ने शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Aug 17, 2025 - 10:56
 0  18
नूरपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से समापन, गायक डॉ. गगन जम्वाल, अनुज शर्मा और ईशांत भारद्वाज ने बांधा समां
नूरपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से समापन, गायक डॉ. गगन जम्वाल, अनुज शर्मा और ईशांत भारद्वाज ने बांधा समां

नूरपुर | रघुनाथ शर्मा
भगवान श्री बृजराज स्वामी मंदिर, नूरपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शनिवार देर शाम धूमधाम के साथ समापन हुआ।

मेले के दूसरे दिन सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया ने की। उनके साथ वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन भी उपस्थित रहे।

मुख्यातिथि पठानिया ने अपने संबोधन में सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की गीता में दी गई शिक्षाएं आज भी जीवन के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए हमें धर्म, कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम अरुण शर्मा ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान किया।

🎶 सांस्कृतिक संध्या में बिखरा रंग

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।

  • बॉलीवुड गायक एवं स्थानीय उपमंडल निवासी डॉ. गगन जम्वाल

  • हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज

  • इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा

ने अपने गानों और तरानों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूमते नजर आए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसडीएम अरुण शर्मा ने मंदिर कमेटी, विभागों और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0