“मोबाइल बच्चों ही नहीं, बड़ों की बुद्धि भी चाट रहा है” – श्रीमद्भागवत कथा में सर्वेश्वर शरण जी महाराज का संदेश
कांगड़ा के अब्दुल्लापुर में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक सर्वेश्वर शरण जी महाराज ने कहा कि मोबाइल केवल बच्चों ही नहीं, बल्कि बड़ों की बुद्धि को भी नष्ट कर रहा है। उन्होंने संगत को मोबाइल से दूरी बनाने का संदेश दिया। कथा में संगीतमय भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बच्चों के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा जिला के अब्दुल्लापुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथावाचक सर्वेश्वर शरण जी महाराज ने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर चिंता जताई।
उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए कहा –
“मोबाइल बच्चों की ही नहीं, बड़ों की भी बुद्धि को चाट रहा है। इससे आंखें खराब हो रही हैं और मस्तिष्क की क्षमता भी नष्ट हो रही है। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उन्हें धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़े।”
🎶 भक्ति रस में डूबा माहौल
कथा के दौरान संगीतमय भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसी अवसर पर बच्चों के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🙏 श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन
सर्वेश्वर शरण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से संगत को अवगत करवाया।
श्रीकृष्ण कीर्तन सभा के अध्यक्ष अमर सिंह खैरा और अन्य पदाधिकारियों ने सभी जनमानस से कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया।
🍛 विश्राम दिवस पर भंडारा
सभा ने बताया कि कथा के विश्राम दिवस पर 20 अगस्त को मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
🏅 गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान
कथा के समापन अवसर पर एपीएमसी (APMC) के जिला और कांग्रेस ओबीसी (OBC) विभाग के स्टेट चेयरमैन निशु मोंगरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
What's Your Reaction?






