दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंद बांदी से तापमान में आई गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया। इससे पहले मौसम विभाग ने बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी।
विभाग के अनुसार, इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। वहीं, 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने की संभावना है।
What's Your Reaction?






