टांडा मेडिकल कॉलेज में बड़ी उपलब्धि: सफलतापूर्वक हुआ पहला वयस्क हृदय बाईपास (CABG) ऑपरेशन
डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज टांडा के CTVS विभाग ने पहली बार सफल कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट (CABG) ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया। 47 वर्षीय कांगड़ा निवासी मरीज की तीनों अवरुद्ध धमनियों की बाईपास सर्जरी कर उसे नई जिंदगी दी गई। यह ऑपरेशन हिमकेयर योजना के तहत किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज टांडा के कार्डियो थोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग ने पहली बार सफल कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट (CABG) ऑपरेशन कर 47 वर्षीय कांगड़ा निवासी मरीज को नई जिंदगी दी है।
🫀 मरीज को मिला नया जीवन
मरीज पिछले एक वर्ष से सीने में दर्द और हल्की गतिविधि पर भी सांस फूलने से परेशान था। जांच में पता चला कि उसके हृदय की तीनों धमनियां अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिससे अचानक दिल का दौरा पड़ने का गंभीर खतरा था। 8 अगस्त को गहन पूर्व-ऑपरेटिव जांच के बाद सर्जरी की गई।
ऑपरेशन में सभी तीन बंद धमनियों की बाईपास ग्राफ्टिंग की गई और इसके लिए हृदय-फेफड़ा मशीन (Heart-Lung Machine) का प्रयोग किया गया। मरीज फिलहाल आईसीयू में स्वस्थ हो रहा है और जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यह पूरा उपचार हिमकेयर योजना के तहत किया गया।
🏥 CTVS विभाग की अन्य उपलब्धियां
टांडा का CTVS विभाग इससे पहले भी नियमित रूप से हृदय वाल्व की मरम्मत व प्रतिस्थापन, जन्मजात हृदय रोगों की मरम्मत, हृदय ट्यूमर हटाने समेत कई जटिल ऑपरेशन्स सफलतापूर्वक कर चुका है। ग्रामीण व परिधीय क्षेत्रों में इस तरह की सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन प्रशासनिक सहयोग और प्रशिक्षित टीम की बदौलत यह संभव हुआ है।
विभाग का मानना है कि शीघ्र ही लंबित उपकरण उपलब्ध होने पर और भी जटिल सर्जरियां यहां संभव हो सकेंगी, जिससे मरीजों को घर-द्वार पर ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
👨⚕️ सर्जरी टीम
-
डॉ. देशबंधु शर्मा (HOD)
-
डॉ. विकास पंवार
-
डॉ. पुनीत शर्मा
💉 एनेस्थीसिया टीम
-
डॉ. भारती गुप्ता
-
डॉ. धीरेज
-
डॉ. अमन ठाकुर
-
डॉ. आर्यन
👩⚕️ पैरामेडिकल स्टाफ
अनिल, राजेंद्र (WS), महेश, पंकज, नेहा, दिनेश, शिवानी, भावना, मनिषा, मनु, कविता, तरुण, बिंदिया, शिल्पा, रीना, काजल, सुनीता, रोहित, विजय
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0