महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा बन रहा महासंयोग
महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग बन रहा है, जहां त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग और श्रवण नक्षत्र का संगम होगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग बन रहा है, जहां त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग और श्रवण नक्षत्र का संगम होगा। उधर, उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम ने फिर करवट ली है, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों में तेज हवा, गरज, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, हरियाणा-पंजाब सीमा पर किसान आंदोलन को लेकर आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों की बैठक होगी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना को लागू करने के लिए बैठक बुलाई है, जिसमें पंजीकरण और औपचारिकताओं पर चर्चा होगी।
What's Your Reaction?






