अमृतसर में पुलिस ने एक घर से पकड़ी 23 किलो हेरोइन
अमृतसर के अंतर्गत थाना जंडियाला की पुलिस ने 23 किलोग्राम हेरोइन एक घर से बरामद की है।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। अमृतसर
अमृतसर के अंतर्गत थाना जंडियाला की पुलिस ने 23 किलोग्राम हेरोइन एक घर से बरामद की है। बुधवार को हुई इस कार्रवाई में देवीदास पुरा का साहिल प्रीत सिंह उर्फ करण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। साहिल प्रीत सिंह अपने साथी जसमीत सिंह उर्फ लकी के इशारे पर यह खेप छुपा कर रखे हुए था।
जांच में सामने आया है कि जसमीत सिंह वर्तमान में अमेरिका में रहकर पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैl जसमीत के इशारे पर पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की बड़ी कंसाइनमेंट ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में गिर रहा है। फिर उस हेरोइन को साहिल प्रीत सिंह अपने गिरोह के साथ मिलकर छिपाने और ठिकाने लगाने का काम कर रहा है। इस मामले पर डीआईजी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
What's Your Reaction?






