मणिपुर में सीआरपीएफ कैंप में तैनात हवलदार ने अपने साथियों पर कर दी फायरिंग, 3 जवानों की मौत 8 घायल
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के लामफेल स्थित CRPF कैंप में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के लामफेल स्थित CRPF कैंप में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। CRPF की 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 8:20 बजे हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस फायरिंग में एक कॉन्स्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, संजय कुमार ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। CRPF अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। इस घटना के बाद, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
What's Your Reaction?






