नादौन में भारी मात्रा में दिखा, ट्रक चालकों की हड़ताल का असर 

केंद्र सरकार के हिट एंड रन संशोधित कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की  30 दिसंबर से चल रही हड़ताल से नादौन उपमंडल के पंपों में पेट्रोल डीजल की सप्लाई नववर्ष के दूसरे दिन पूरी तरह बाधित हो गई।

Jan 2, 2024 - 20:13
 0  234
 नादौन में भारी मात्रा में दिखा, ट्रक चालकों की हड़ताल का असर 
 नादौन में भारी मात्रा में दिखा, ट्रक चालकों की हड़ताल का असर 

 नादौन में भारी मात्रा में दिखा, ट्रक चालकों की हड़ताल का असर 
 रूहानी नरयाल। नादौन  
केंद्र सरकार के हिट एंड रन संशोधित कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की  30 दिसंबर से चल रही हड़ताल से नादौन उपमंडल के पंपों में पेट्रोल डीजल की सप्लाई नववर्ष के दूसरे दिन पूरी तरह बाधित हो गई। सोमवार रात से ही उपमंडल के विभिन्न फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डीजल  के लिए मारामारी चल रही है। दूर-दूर से आए पेट्रोल पम्पों में बाईक, स्कूटर, कारें, बसें, पिकअप गाड़ीयों की लंम्बी कतारें देखने को मिली। कई लोगों को तेल न मिलने पर पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार के नए कानून के चलते पूरे प्रदेश भर में लोग ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे हैं। सुबह से ही कांगड़ा के कई स्थानों पर निजी व सरकारी बसें जहां डीजल खत्म होने के कारण सड़कों पर खड़ी हो गई वहीं कई जगह पेट्रोल खत्म होने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन भी सड़कों पर खड़े दिखे इतना ही नहीं रोजाना अपने कामों को जाने वाले लोगों को पैदल ही अपनी मंजिल तक का सफर तय करना पड़ा। नादौन बस अड्डा की बात करें तो सैकड़ो  लोग बसों का इंतजार करने के लिए खड़े दिखे लेकिन किसी भी तरह की राहत उनको नहीं मिल रही थी। दिन भर विभिन्न स्थलों पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0