देहरा में आज अध्यक्षता अधिकारीयों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास आयोजित

देहरा में डिग्री कॉलेज ढलियारा में चुनाव प्रक्रिया का द्वितीय पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ, जिसमें 500 कर्मचारी भाग लिए।

Jun 28, 2024 - 22:08
 0  234
देहरा में आज अध्यक्षता अधिकारीयों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास आयोजित

बंटी कश्यप। देहरा 

देहरा में आज प्रेसाइडिंग अधिकारियों, सहायक प्रेसाइडिंग अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए आज शुक्रवार को डिग्री कॉलेज ढलियारा में द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। और इसमें लगभग 500 कर्मचारियों ने भाग लिया। देहरा में पहला पूर्वाभ्यास 21 जून को सम्पन्न हुआ था और 8 जुलाई को तीसरी और अंतिम रिहर्सल। उसके बाद पोलिंग टीमें रवाना कर दी जाएंगी।
पूर्वाभ्यास में एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम, वीवीपैट की आसान मैनेजमेंट के साथ चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया की  दिशा-निर्देश की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाए। सभी कर्मी इस उपचुनाव को शांति से संपन्न कर सफल बनाएं।
पूर्वाभ्यास में प्रस्तुति के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारी प्रदान की। अंत में लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों व गाइडलाइन्स बारे अवगत करवाया गया। इस मौके पर इलेक्शन डयूटी के लिए तैनात अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के चलाने की ट्रेनिंग देने के साथ मतदान के दौरान प्रयोग होने वाले दस्तावेजों बारे जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0