देवेंद्र जग्गी ने कनेड स्कूल में नवाजे होनहार
सुक्खू सरकार क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में बड़ी पहल कर रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सुक्खू सरकार क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में बड़ी पहल कर रही है। इसके तहत धर्मशाला के स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। यह बात कांग्रेस पूर्व महासचिव देवेंद्र जग्गी ने धर्मशाला हलके के तहत कनेड के प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के सालाना कार्यक्रम में कही। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर देवेंद्र जग्गी का जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम में कनेड पंचायत पूर्व पधान प्रीतम चौधरी उपप्रधान प्रकाश,चौधरी नगर निगम मेयर नीनू शर्मा , बाघनी प्रधान सुरेश पप्पी,झियोल प्रधान मंजीत ,मनेड प्रधान मलकीत रविंद्र चौधरी, पूर्व उप प्रधान कनेड संजीव चौधरी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस महासचिव संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। अपने संबोधन में देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि धर्मशाला के स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरीयां बनने से छात्रों को एक क्लिक पर उनकी मनपसंद किताब मिल जाएगी। साथ ही छात्रों को लेखकों या किताबों के नाम पर सर्च करने से सुविधा मिल जाएगी। धर्मशाला में इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएंगे। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि धर्मशाला के कई स्कूलों में 70 से ज्यादा स्मार्ट रूम बनाए गए हैं। कई अन्य स्कूलों में भी स्मार्ट रूम बनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर रावमापा की छात्राओं को 21 और प्राइमरी की छात्राओं को 21 हजार व प्राइमरी के छात्रों को 11 हजार रुपए भेंट किए। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि आने वाले समय में एनुअल एग्जाम होने वाले हैं। स्टूडेंट्स को इस समय मोबाइल का सदुपयोग करने की जरूरत है। उन्हें साथ ही खेल और पढ़ाई के लिए समय की मैनेजमेंट करनी होगी। देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि धर्मशाला विधानसभा हलके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह खासतौर से फोकस कर रहे हैं। शहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कार्यांे को स्पीडअप किया गया है। सभी विभाग जिला प्रशासन से तालमेल बना रहे हैं। धर्मशाला तहसील में राजस्व कार्यों को स्पीडअप किया गया है। तकसीम,इंतकाल व दखल आदि के मामलों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जलशक्ति, पीडब्ल्यूडी, खाद्य आपूर्ति, बागबानी व कृषि विभागों को जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?






