इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के तहत लाहौल स्पीति में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह
प्रदेश में सुक्खू सरकार इस समय सबसे ज्यादा फोकस उस सेक्टर पर कर रही है जहां किसी का कोई सहारा नहीं है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
प्रदेश में सुक्खू सरकार इस समय सबसे ज्यादा फोकस उस सेक्टर पर कर रही है जहां किसी का कोई सहारा नहीं है। सुखाश्रय योजना उसी का सबसे बड़ा उदाहरण है। लाहुल-स्पीति की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डटे हुए हैं। इस योजना के सार्थक परिणाम भी लाहुल-स्पीति में देखने को मिल रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर तथा तहसील कल्याण अधिकारी राजेश के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिला लाहुल एवं स्पीति की 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलने शुरू हो गए हैं। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने योजना के शुरू होने की पुष्टि की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए वह महिलाएं पात्र है, जिसकी आयु 18 वर्ष से 60 के बीच हो।
What's Your Reaction?






