GGDSD महाविद्यालय, राजपुर में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के तहत रैली का आयोजन

GGDSD महाविद्यालय, राजपुर में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के अंतर्गत रैली व अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने पोस्टर, शपथ व रैली के माध्यम से दिया नशा उन्मूलन का संदेश।

Jun 26, 2025 - 21:54
 0  90
GGDSD महाविद्यालय, राजपुर में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के तहत रैली का आयोजन

मनोज धीमान। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के अंतर्गत नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  12 जून से 26 जून तक "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" मनाते हुए महाविद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।  महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा, समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से नशा न करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र में  एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नशा न करने का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय प्रारंभ से ही नशे के विरोध में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से लेक्चर, सेमिनार एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी महाविद्यालय में आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। 
इस रैली का प्रतिनिधित्व महाविद्यालय के एनएसएस समन्वयक सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह-समन्वयक सहायक  प्राध्यापक डॉ. शिल्पी ने किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के विरुद्ध दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इसी के अनुरूप, भारत सरकार ने "नशा मुक्त भारत" की परिकल्पना की है, जिसका उद्देश्य नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। इसी क्रम में 12 जून से 26 जून तक महाविद्यालय में  "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" का आयोजन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0