विमान हादसे में जान गंवाने वालों की याद में टांडा मेडिकल कॉलेज में दो मिनट का मौन
टांडा मेडिकल कॉलेज में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ और डॉक्टरों ने भाग लिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
टांडा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों तथा बी जे एम सी मेडीकल कॉलेज हॉस्टल के एमबीबीएस डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्य डॉ मिलाप शर्मा ने विमान दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों डॉक्टरों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर टांडा मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मिलाप शर्मा एडिशनल डायरेक्टर मेजर डॉक्टर अवनिंद्र शर्मा
डॉ प्रदीप अत्रि, मेडीकल सुप्रिटेंडेंट डॉ विवेक बनयाल, नर्सिंग सूरिंटेंडेट मीरा देवी, निर्मल पंवर, अंजना चड्ढा, एनजीओ प्रेसिडेंट राजीव समकडिया, चैयरमैन साहिब सिंह राणा, रमेश पंजवाल, कुलवीर, गुलशन स्पेहिया
अश्वनी कुमार, विशाल रजत गुलेरिया, सुमन कुमार सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






