कमलेश ठाकुर ने नाग मंदिर करियाड़ा में नवाया शीश

कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी, ने देहरा के नाग मंदिर करियाड़ा में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने का वादा किया।

Jul 3, 2024 - 20:19
Jul 3, 2024 - 21:42
 0  360
कमलेश ठाकुर ने नाग मंदिर करियाड़ा में नवाया शीश
कमलेश ठाकुर ने नाग मंदिर करियाड़ा में नवाया शीश

बंटी कश्यप। देहरा 

देहरा की कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के नाग मंदिर करियाड़ा पहुंची। मंदिर  में स्थित शिव मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाया और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। देहरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें आजादी के लंबे अरसे के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है। इसके लिए सीधे तौर पर यहां से विधानसभा में चुने गए नुमाइंदे जिम्मेदार है। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो एक साल के भीतर देहरा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की तस्वीर बदलने का प्रयास वह करेंगे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी कुलदीप गुलेरिया ने कमलेश ठाकुर की विधि  विधान से पूजा अर्चना करवाई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोनू गुलेरिया, राहुल, पप्पू, शमी सहित अन्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0