ज्वाली में विकास की बड़ी समीक्षा बैठक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कई अहम परियोजनाओं को मिली रफ्तार
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने ज्वाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, खेल मैदान, शिक्षा व सीवरेज परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए।
रघुनाथ शर्मा । नूरपुर
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और विधायक प्राथमिकताओं के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। कृषि मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तय समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके।
कृषि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को ज्वाली डिग्री कॉलेज भवन के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस शीघ्र पूर्ण करवाने और भूमि शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ज्वाली खेल मैदान निर्माण के लिए वन विभाग को तुरंत एनओसी जारी करने तथा राजस्व विभाग को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री ने ज्वाली अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के रिपेयर कार्य, 50 बिस्तरों वाले नए भवन और नगरोटा सूरियां अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-III के तहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। नगरोटा सूरियां–देहरा सड़क को अधिक ट्रैफिक को देखते हुए डबल लेन किया जा रहा है। वहीं 87 करोड़ रुपये की लागत से गज्ज खड्ड पर प्रस्तावित पुल की मिट्टी की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा।
जल शक्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली शहरी क्षेत्र में अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही घाड़ जरोट क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों के लिए 29.65 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जा रही है। नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सीवरेज प्रणाली के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान नगरोटा सूरियां क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग को तत्काल निशानदेही कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0