घर के साथ नाली खोद कर हुआ घर को खतरा

राजा का बाग़ में बारिश से मकान को खतरा; निर्माण कंपनी की अनदेखी पर मकान मालिक ने प्रशासन से मदद मांगी।

Jun 30, 2024 - 22:00
Jul 1, 2024 - 09:01
 0  252
घर के साथ नाली खोद कर हुआ घर को खतरा

शिबू ठाकुर। जवाली

राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट मंडी पर राजा का बाग़ में एक निजी मकान को बरसात के कारण भारी खतरा पैदा हो गया है l मकान मालिक ने इस बारे बार बार निर्माण कम्पनी के अधिकारियों से जहां खतरा है, बरसात से पहले कार्य पूरा करने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन कम्पनी ने एक न सुनी और अब उसके मकान को खतरे की स्तिथि में ला दिया है l मकान के स्थित एक निजी मकान मालिक प्रेम सिंह पठानिया ने बताया कि उसके मकान के साथ कम्पनी ने कई दिनों से गहरी नाली खोद रखी है और अब बरसात सिर पर आई है तो उन्होंने कई बार निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को नाली वाली जगह कार्य पूरा करने की गुहार लगाई और उसके मकान के खतरे को लेकर नूरपुर प्रशासन को भी गुहार लगाई  लेकिन निर्माण कम्पनी ने मनमानी करते हुए अभी तक उस कार्य को पूरा नहीं किया और अब बरसात सर पर आयी है। रविवार सुबह उक्त क्षेत्र में भारी बारिश हुई और बारिश का सारा पानी  नाली में एकत्रित हो गया जिसके चलते उसके मकान को भारी खतरा पैदा हो गया है और बारिश के पानी से वहां हुई दलदल के कारण उसके मकान को और भी खतरा हो सकता है। 
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने उस जगह निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा करने के आदेश कम्पनी को दे दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0